बड़ानयागांव ग्राम पंचायत में बर्तन बैंक की स्थापना, प्लास्टिक मुक्त गांव की ओर बढ़ाया कदम— राजीविका समूह के माध्यम से जनजागरूकता अभियान भी प्रारंभ…..

0
20
  • बड़ानयागांव ग्राम पंचायत में बर्तन बैंक की स्थापना, प्लास्टिक मुक्त गांव की ओर बढ़ाया कदम— राजीविका समूह के माध्यम से जनजागरूकता अभियान भी प्रारंभ…..
हाड़ोती ख़बर/कन्हैया लाल सैनी
बड़ानयागांव बूंदी(राजस्थान), 09 मई 2025

राजस्थान सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा चलाए जा रहे “प्लास्टिक मुक्त भारत” अभियान के तहत पंचायत समिति हिंडोली की ग्राम पंचायत बड़ानयागांव में सोमवार को बर्तन बैंक की स्थापना का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। यह पहल ग्राम स्तर पर प्लास्टिक के विकल्प के रूप में टिकाऊ बर्तनों के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम सरपंच श्रीमती मंजीत कौर, ब्लॉक समन्वयक श्री राकेश शर्मा एवं ग्राम विकास अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर की।

ग्राम पंचायत द्वारा इस पहल के अंतर्गत 400 सेट धातु के बर्तनों की खरीद की गई, जिन्हें राजीविका महिला समूह को सौंपा गया है। इस बर्तन बैंक का संचालन और देखरेख राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी, जिससे न केवल प्लास्टिक उपयोग में कमी आएगी, बल्कि महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

इस अवसर पर महिलाओं ने गांव में प्लास्टिक उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु रैली व संवाद कार्यक्रम आयोजित किए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि प्लास्टिक के उपयोग से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता है और इसके स्थान पर स्टील या अन्य धातु के बर्तनों का उपयोग अधिक सुरक्षित और पर्यावरण हितैषी है।

कार्यक्रम में लखबीर सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कनिष्ठ सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे गांव को स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here