spot_img
spot_img
Homeप्रदेशबूंदी/राजस्थान एक्सप्रेस वे पर चलते ट्रक में लगी आग, चालक की...

बूंदी/राजस्थान एक्सप्रेस वे पर चलते ट्रक में लगी आग, चालक की सजगता से बड़ा हादसा टला….

हाड़ोती ख़बर / गौरव सोनी 

बून्दी – देईखेड़ा क्षेत्र में दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे सड़क पर बुधवार रात करीब नो बजे एक चलते ट्रक में आग लग गई, समय रहते चालक के सजग रहने व एक्सप्रेस की सुरक्षा व व्यवस्था टीम के पहुचने से बड़ा हादसा टल गया औ चालक भी सकुशल बच गया। एक्सप्रेस वे सड़क के एरिया मैनेजर इकबाल ने बताया कि चलते ट्रक में जब तकनीकी खराबी की वजह से जब कुछ जलने की बदबू आने लगी तो चालक ने ट्रक को एक साइड में खड़ा कर नीचे उतर गया परन्तु उसके कुछ ही क्षणों बाद ट्रक में आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी और ट्रक धु धु कर जलने लगा। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन रुक गए और वाहनो की कतार लग गई। सूचना पर पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुचं कर यातायात बहाल कर पानी के टैंकर से ट्रक की आग बुझाई, चालक के समय रहते ट्रक को साइड में खड़ा करने से पीछे के वाहन टकराये नहीं ओर बड़ा हादसा टल गया।

  • चलते ट्रक में लगी आग

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!