spot_img
spot_img
Homeबड़ी खबरेहाडोतीबूंदी/राजस्थान:- ऋतुराज कोटीवाला स्मृति संस्था बूंदी द्वारा स्व. रमेश कुमार गर्ग का...

बूंदी/राजस्थान:- ऋतुराज कोटीवाला स्मृति संस्था बूंदी द्वारा स्व. रमेश कुमार गर्ग का देहदान संकल्प पूरा करवाया, मेडिकल कॉलेज बूंदी को सुपुर्द किया देह”

हाड़ोती ख़बर/गौरव सोनी

  • ऋतुराज कोटीवाला स्मृति संस्था बूंदी द्वारा स्व. रमेश कुमार गर्ग का देहदान संकल्प पूरा करवाया,
  • स्व. रमेश कुमार गर्ग

बूंदी/राजस्थान – ऋतुराज कोटीवाला स्मृति संस्था बूंदी ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। संस्था द्वारा स्व. रमेश कुमार गर्ग, निवासी केशोरायपाटन, जिला बूंदी (राज.), उम्र 78 वर्ष मे स्वर्गवास हो गया
स्व. रमेश कुमार गर्ग ने 1998 में नेत्रदान का संकल्प लिया था और 23 मई 2022 को देहदान करने का भी संकल्प लिया था।
स्व. गर्ग का यह समर्पण और पुण्य कार्य उनके परिवार द्वारा श्रद्धा और सम्मान के साथ पूरा किया गया। संस्था ने मृतक देह को बूंदी मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द कर दिया, जहां इसे मेडिकल स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल्स के लिए उपयोग किया जाएगा।
बूंदी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. विजय नायक (हेड, विभाग शारीरिक रचना) ने कहा, “देहदान एक बहुत ही पुण्य कार्य है। इस देहदान के द्वारा मेडिकल स्टूडेंट्स को वास्तविक शारीरिक संरचना का अध्ययन करने का अवसर मिलेगा, जो उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम इस परिवार के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेंगे।”
स्व. रमेश कुमार गर्ग के पुत्र महेंद्र गर्ग एवं भांजे जगदीश कुमार गुप्ता ने इस पुण्य कार्य के लिए अपनी सहमति और समर्थन प्रदान किया। यह परिवार न केवल सामाजिक दृष्टिकोण से, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में भी एक बड़ा योगदान दे रहा है।
जगदीश कुमार गुप्ता स्व. रमेश कुमार गर्ग के भांजे है जिन्होंने बताया उनकी धर्मपत्नी का स्वर्गवास तीन-चार वर्ष पहले हो चुका है इनके दो पुत्र में से एक का देहांत हो गया दूसरा बेटा महेंद्र गर्ग किराना व्यापारी है और उनके दो बेटियां है जो शादीशुदा है स्वर्गीय रमेश कुमार कोऑपरेटिव बैंक मैनेजर पद से सेवानिवृत्ति थे
ऋतुराज कोटीवाला स्मृति संस्था, जो पिछले 27 वर्षों से इस तरह के पुण्य कार्यों में सक्रिय है, का यह कदम समाज के प्रति उनकी समर्पण और योगदान का प्रतीक है। संस्था के कार्यों से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आ रहा है और यह अन्य लोगों को भी देहदान जैसे पुण्य कार्य में प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!