- जड़ का नया गांव में पैंथर का आतंक: दो दिनों से कर रहा मवेशियों का शिकार, ग्रामीण दहशत में
- हाड़ोती ख़बर /कन्हैया लाल सैनी
जड़ का नया गांव, बूंदी 7 मई 2025 — जड़ का नया गांव में इन दिनों एक पैंथर का आतंक छाया हुआ है। बीते दो दिनों से यह पैंथर लगातार गायों और बछड़ों का शिकार कर रहा है, जिससे गांव में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
ताजा घटना में बीती रात भील बस्ती स्थित पानी की टंकी के पास एक बछड़े को पैंथर ने अपना शिकार बना लिया। इसके पहले भी पैंथर ने कई मवेशियों पर हमला कर उन्हें मार डाला है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीण रात्रि में घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
ग्रामीण हेमराज मीणा, रामकुमार मीना, किशनलाल मीणा, गोपाल मीणा, लालाराम मीणा और दिलराज मीणा ने प्रशासन से मांग की है कि पैंथर की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो न केवल पशुधन की हानि हो सकती है, बल्कि किसी बड़ी जनहानि की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग को पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने चाहिए और गांव की नियमित निगरानी सुनिश्चित करनी चाहिए

