हाड़ोती ख़बर / कन्हैयालाल सैनी
बूंदी, राजस्थान। माटूंदा निवासी व सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण राठौर द्वारा रचित पुस्तक “आवाम की पुकार” का गुरुवार को भव्य विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने पुस्तक का विधिवत विमोचन करते हुए लेखक के प्रयासों की सराहना की।
यह पुस्तक समाज के विविध पहलुओं को उजागर करती है, जिसमें नारी उत्थान, बालकों का समग्र विकास, शिक्षा का महत्व, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक कुरीतियों का विरोध, और आर्थिक व दार्शनिक मुद्दे शामिल हैं। लेखक राठौर ने बताया कि उन्होंने इस पुस्तक के माध्यम से गरीब व वंचित वर्ग, दिव्यांगजन, और आमजन की समस्याओं को भी प्रमुखता से प्रस्तुत किया है।
सत्यनारायण राठौर का मानना है कि समाज में सुलभ न्याय, समानता, और सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि लेखनी के माध्यम से वे समाज को जागरूक करना और सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा देना चाहते हैं।
समारोह में स्थानीय बुद्धिजीवियों, शिक्षकों और समाजसेवियों ने भी भाग लिया और लेखक को उनके योगदान के लिए बधाई दी।

जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने पुस्तक का विमोचन करते हुए l