बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ. अक्षय गोदारा। साथ में प्राचार्य, अधिकारीगण व अभिभावक सदस्य मौजूद।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ. अक्षय गोदारा। साथ में प्राचार्य, अधिकारीगण व अभिभावक सदस्य मौजूद।
PM SHRI स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, बूंदी में प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न
सीतापुरा (बूंदी)। प्रधानमंत्री श्री स्कूल (PM SHRI School) जवाहर नवोदय विद्यालय, सीतापुरा में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर एवं समिति अध्यक्ष डॉ. अक्षय गोदारा ने की।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, विद्यालय के उप-प्राचार्य, अभिभावक सदस्य ओमेश कुमार राठौर और दिनेश शर्मा मौजूद रहे।
बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, आधारभूत सुविधाओं, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। सदस्यों ने विद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए कई सुझाव भी दिए।
छात्रों की सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं और डिजिटल शिक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया। बैठक का समापन सकारात्मक माहौल में हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने विद्यालय के समग्र विकास के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।