कस्बे से युवाओंकी टोली बरवाड़ाचौथ माता जी के दर्शन करती हुई दोपहर में रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान सवाईमाधोपुर मैं भ्रमण करते हुई। श्री त्रिनेत्र गणेश जी के के दिव्य मंदिर में पहुंचे जहां त्रिनेत्र गणेश जी की विधिवतपूजा अर्चना कल प्रसाद वितरण किया गया। जिससे युवाओं को विश्व धरोहर में शामिल रणथंबोर दुर्ग के बारे में जानने के अवसर प्राप्त हुए। जिसमें सचिन शर्मा, भगवान कारपेंटर, जगदीश कारपेंटर, राकेश शर्मा, महावीर कुमावत, राकेश बैरागी, हीरालाल बैरागी, दीपक कुमावत, आदि शामिल है।