
धर्म और श्रद्धा का अनूठा संगम: पत्नी की स्मृति में रिटायर्ड शिक्षक ने लिया मंदिर निर्माण का संकल्प*
— एक प्रेम भरी श्रद्धांजलि जो बनेगी आध्यात्मिक धरोहर
अशोकनगर, 8 मई 2025 — प्रेम, श्रद्धा और आस्था का एक भावनात्मक संगम उस समय देखने को मिला जब बड़ानयागांव के अशोक फैक्ट्री क्षेत्र निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक अर्जुन लाल शर्मा ने अपनी दिवंगत पत्नी धनकंवर शर्मा की स्मृति में सांवरिया सेठ के एक भव्य मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया।
इस पुनीत कार्य की विधिवत शुरुआत आज अशोकनगर में लगभग 9,000 वर्गफुट क्षेत्र में मंदिर की नींव रखी। इस अवसर पर शर्मा के परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
शर्मा ने इस पहल के पीछे की भावना साझा करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं होगा, बल्कि मेरी पत्नी की भक्ति, उनकी आस्था और जीवन मूल्यों का प्रतीक बनेगा।” उन्होंने बताया कि स्वर्गीय धनकंवर शर्मा जीवनभर सांवरिया सेठ की परम भक्त रहीं, और यह मंदिर उन्हें समर्पित एक स्थायी स्मृति के रूप में स्थापित किया जा रहा है।
स्थानीय समुदाय में इस निर्णय की व्यापक सराहना हो रही है। लोग इसे क्षेत्र की आध्यात्मिक चेतना को नया आयाम देने वाला कदम मान रहे हैं। मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर यह स्थान न केवल पूजा-अर्चना, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों का भी केंद्र बनेगा।

