spot_img
spot_img
HomeE-Paperरघुनाथपुरा/चेता : 51 फीट का रावण का पुतला बनाकर तैयार 12 अक्टूबर...

रघुनाथपुरा/चेता : 51 फीट का रावण का पुतला बनाकर तैयार 12 अक्टूबर को होगा रावण दहन देर रात्रि तक चलेंगे कॉमेडी कार्यक्रम….

रघुनाथपुरा जय हनुमान विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया की 51 फीट का रावण का पुतला बनाकर तैयार कर लिया गया है जिसका 12 अक्टूबर विजयादशमी के अवसर पर रात्रि 9:00 बजे दहन किया जाएगा यह कार्यक्रम हिंडोली क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें 6:30 बजे से नेशनल हाईवे सिंह रघुनाथपुरा में श्री राम जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें मनमोहन श्री राम सीता की झांकियां जो गांव के मुख्य रास्तों से होती हुई दशहरा मैदान डूण्डा के बालाजी पहुंचेगी जहा श्री राम जी के अग्निबानों द्वारां रावण दहन उसके उपरांत देवराज कोटा एवं छोटू दादा मध्य प्रदेश कॉमेडी कलाकारों के द्वारा कॉमेडी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे


चेता/ हिंडोली -चेतेश्वर महादेव के प्रांगण में 12 अक्टूबर को होगा रावणदहन…आयोजन समिति शिव कला मंडल के अध्यक्ष किशन जांगिड़ ने बताया कि चेतेश्वर महादेव के प्रांगण में विगत 29 वर्षों की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी के अवसर पर 12 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे से कलश यात्रा दोपहर में पूर्णावती शाम को 6:00 से श्री राम जी की शोभायात्रा चेता के मुख्य मार्गो से होते हुए 9:00 बजे महादेव के प्रांगण में पहुंचेगी जहां श्री रामजी के द्वारा रावणदहन किया जाएगा यहां मनमोहन झांकियां रामलीला से जुड़े कार्यक्रमों में जिसमें छोटे बच्चे राम और सीता बनेंगे इस रमणीय कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी तादात में जन सैलाब उमड़ेगा गली और चौबारों में भीड़-भाड़ रहेगी |

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!