बड़ानयागांव बूंदी (राजस्थान)क्षेत्र के विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन…

0
3

रिपोर्टर- कन्हैया लाल सैनी/ हाड़ोती ख़बर


*बड़ानयागांव *क्षेत्र ने इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देकर शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों ने न केवल अपने माता-पिता और गुरुजनों का, बल्कि पूरे राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया है।

मांगलीकला निवासी मीनाक्षी सैनी ने कला वर्ग में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस सफलता ने पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है।

इसी क्रम में ढाकनी सथुर निवासी आरती कुमावत ने कला वर्ग में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह सिद्ध किया कि संकल्प और मेहनत से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

अंजली सैनी निवासी मांगली ने कक्षा 12वीं कला वर्ग में 96.40 प्रतिशत अंक ,मधु प्रजापत 93.60 दिव्या सैनी 93.40 प्राप्त किए

वहीं नैनवा क्षेत्र निवासी सोहेल तनवीर ने कला वर्ग में 96.20 प्रतिशत अंक मोहित गुर्जर 95.40 चित्रा गौतम ग्राम भण्डेडा ने 93.60 अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

वहीं बड़ा नयागांव निवासी साक्षी जांगिड़ ने विज्ञान वर्ग में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हिंडोली तहसील में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से माता-पिता, गुरुजनों तथा क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया है।

इन विद्यार्थियों की सफलता पर क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। *सभी प्रतिभाओं का सम्मान करने के लिए लोग उनके घर पहुंचकर मुंह मीठा करवाते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here