RSCERT उदयपुर में शिक्षक किशन कहार बूंदी के कार्यों की हुई प्रशंसा…(hadotikhabar.com) 29/11/2024

RSCERT उदयपुर में शिक्षक किशन कहार बूंदी के कार्यों की हुई प्रशंसा…(hadotikhabar.com) 29/11/2024
- RSCERT उदयपुर में शिक्षक किशन कहार के कार्यों की हुई प्रशंसाबूंदी जिले के दुगारी कस्बा निवासी किशन लाल कहार बतौर नैनवां ब्लॉक के सरकारी मिडिल स्कूल,ताकला में अध्यापक के पद पर कार्यरत है। शिक्षक कहार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों, टोबैको फ्री स्कूल व नशा -मुक्ति के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित उद्घाटन सत्र टैगोर हाल प्रथम तल, प्रशासनिक भवन में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नवचेतना मोड्यूल आधारित शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम प्रभारी डॉ.आभा शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, चितौड़गढ़, जालौर, झालावाड़ , कोटा,पाली, प्रतापगढ़, राजसमन्द, सिरोही, उदयपुर जिलों से पधारें डाईट प्रतिनिधि वरिष्ठ व्याख्याता व शिक्षक संभागियो की उपस्थिति में सराहनीय पहल बताकर सम्मानित किया।इस मौके पर डायरेक्टर प्रोफेसर -1कमलेन्द्र सिंह राणावत, दिल्ली से एस आर जी चन्चल, जाह्नवी, सोनिया आदि उपस्थित रहें।

RSCERT उदयपुर में शिक्षक किशन कहार बूंदी के कार्यों की हुई प्रशंसा…(hadotikhabar.com) 29/11/2024